593 अभ्यर्थियों का हुआ चयन सहरसा . गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा अब समाप्ति की ओर बढ़ रही है. अब महिलाओं के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जा रही है. परीक्षा मंगलवार को संपन्न होगी. स्टेडियम मैदान चल रहे शारीरिक दक्षता परीक्षा के नौवें दिन सोमवार को महिलाओं के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गयी. जानकारी देते जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी संदीप कुमार ने बताया कि पुरूषों के लिए दक्षता परीक्षा संपन्न हो चुकी है. सोमवार को महिला अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गयी है. उन्होंने बताया कि नौवें दिन सोमवार को कुल नौ सौ महिला अभ्यर्थियों में 613 महिला अभ्यर्थियों ने भाग लिया. जिसमें लगभग 593 का चयन हुआ है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए रिक्तियों के आधार पर आरक्षण रोस्टर के अनुकूल चयनित अभ्यर्थियों का चयन होगा. नियमानुसार चयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है. मंगलवार को भी महिला अभ्यर्थियों के लिए ही शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जायेगी. उन्होंने कहा कि परी परीक्षा शांतिपूर्ण व विवादरहित रहा है. किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं हुई. अभ्यर्थियों का भी पूर्ण सहयोग रहा.
संबंधित खबर
और खबरें