6.35 ग्राम स्मैक बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

6.35 ग्राम स्मैक बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | June 10, 2025 5:57 PM
an image

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, अंधेरे का फायदा उठा कर मुख्य तस्कर गिरफ्तार सहरसा. सदर थाना पुलिस की गश्ती टीम ने सोमवार की देर शाम मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते लगभग 6 हजार 3 सौ पचास रुपया मूल्य के 6.35 ग्राम स्मैक बरामद कर मौके से तीन स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस गतिविधि के दौरान मुख्य तस्कर गलीनुमा रास्ता व अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. लेकिन भागने वाले मुख्य तस्कर पंचवटी चौक वार्ड नंबर 19 निवासी महेंद्र यादव के पुत्र अमित कुमार को पुलिस ने चिह्नित कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है एवं उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गश्ती के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक खुशबू कुमारी को गुप्त सूचना मिली कि पंचवटी चौक वार्ड नंबर-19 निवासी महेंद्र यादव का पुत्र अमित यादव अपने गाय के लिए बने घर में चोरी छिपे स्मैक बेचने का कारोबार करता है. फिलहाल वह अपने गाय के घर में बैठकर स्मैक बेच रहा है. उसके बाद सूचना की जानकारी थानाध्यक्ष सहित वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गयी. साथ ही उक्त स्थल पर मजिस्ट्रेट उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया. वहीं सूचना के आलोक में सदर थानाध्यक्ष द्वारा गश्ती पदाधिकारी को ही अग्रिम कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिसके बाद गश्ती पदाधिकारी ने उक्त स्थल की घेराबंदी की. लेकिन पुलिस की गतिविधि को देखकर एक युवक भागने लगा. जिसका पीछा भी किया गया. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह युवक भागने में सफल रहा. भाग रहे युवक का एक हाथ नहीं था. वह एक हाथ से विकलांग था. उसी दौरान कहरा प्रखंड के सीओ सौरव कुमार भी बतौर मजिस्ट्रेट वहां पहुंच गये. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जब उस गाय के घर की तलाशी ली गयी तो पुलिस ने कुल 6.35 ग्राम स्मैक के साथ वहां छिपे तीन तस्कर सदर थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक निवासी अनिल यादव के पुत्र अंकित कुमार, सिमराहा वार्ड नंबर 25 निवासी आनंदी ठाकुर के पुत्र संजय ठाकुर व गंगजला वार्ड नंबर 16 निवासी मनोज साह के पुत्र अंकित कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि उनका सरगना अमित यादव है. जो स्मैक लाकर उनलोगों को बेचने के लिए देता है. जिसे वे लोग 0.2 ग्राम स्मैक को 2 सौ रुपया में बेचते हैं. जिससे मोटा मुनाफा होता है. वहीं पुलिस ने तीनों के पास से तीन मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस ने बरामद स्मैक के साथ तीनों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version