शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ बिजलपुर पंचायत के मुखिया पद का उपचुनाव सत्तरकटैया. प्रखंड की बिजलपुर पंचायत में बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में पंचायत उप चुनाव संपन्न कराया गया. इस चुनाव में 65 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. मतदान निर्धारित समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू हुआ. जो शाम 5 बजे तक चला. मतदान करने सुबह से ही मतदाताओं की कतार लग गयी थी. इस चुनाव के लिए कुल 13 मतदान केंद्र व एक सहायक मतदान केंद्र बनाया गया था. जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान संपन्न कराया गया. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए कुल पांच पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट व दो सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. वही भारी पंचायत के संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी थी. पंचायत के कुल आठ हजार 956 मतदाताओं को मतदान करना था. जिसमें कुल 65 प्रतिशत लोगों ने ही मतदान किया. मध्य विद्यालय बिजलपुर व एनपीएस पदमपुर विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर डीएम दीपेश कुमार व एसपी हिमांशु ने पहुंचकर जायजा लिया. वहीं प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ रोहित कुमार साह, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी केदार राय, थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला सहित चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्ति अन्य पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा लगातार मतदान केंद्रों का विजिट किया जा रहा था. इस पंचायत उपचुनाव में महिला मतदाताओं की भागीदारी अधिक देखी गयी. युवा, महिला व बुजुर्ग सभी मतदान करने के लिए उत्साहित नजर आये. इस चुनाव में मैदान में छह प्रत्याशी मुखिया पद के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जिसके भाग्य का फैसला 11 जुलाई को महंथ सरयुग दास उच्च विद्यालय मेनहा स्थित मतगणना केंद्र पर मतों की गिनती के बाद होगी.
संबंधित खबर
और खबरें