रात के अंधेरे में चंद्रायण गांव से 9 भैंस की चोरी

रात के अंधेरे में चंद्रायण गांव से 9 भैंस की चोरी

By Dipankar Shriwastaw | June 27, 2025 6:13 PM
feature

पुलिस की तत्परता से एक आरोपी गिरफ्तार, पिकअप वाहन भी बरामद नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के कोसी पूर्वी तटबंध के किनारे बसे चंद्रायण गांव में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने दो पशुपालकों की कुल 9 भैंसों की चोरी कर सनसनी फैला दी. कप्पू यादव और भूमि यादव की भैंसों को चोरों ने निशाना बनाया. स्थानीय पशुपालक भूमि यादव, कप्पू यादव सहित अन्य किसान रोज की तरह रात में भोजन कर करीब 12 बजे सोने चले गये. सुबह लगभग 5 बजे जब वे मवेशियों को चारा देने के लिए उठे तो देखा कि दरवाजे से सभी भैंसें गायब थीं. पहले तो यह समझा गया कि भैंसें खूंटा तोड़कर इधर-उधर चली गयी होंगी. लेकिन जब आसपास काफी खोजबीन के बावजूद भी कोई पता नहीं चला. तब ग्रामीणों ने नवहट्टा थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार ने पूरी मुस्तैदी और तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटना में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन की भी बरामदगी की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर लगातार छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर भैंसों की बरामदगी के लिए पुलिस गंभीरता से कार्य कर रही है. दो से तीन जिले में पुलिस अपने नेटवर्क अनुसार कार्यवाई में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें. ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके. पुलिस की सजगता से क्षेत्र में एक बार फिर कानून का भरोसा मजबूत हुआ है. पशुपालक कप्पू यादव का रो-रोकर हाल बुरा है उन्होंने बताया कि लगभग 10 लाख रुपए से अधिक की क्षति उन्हें हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version