सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के मनोरी गांव स्थित बहियार से मवेशी चरा कर लौट रहे 70 वर्षीय पशुपालक की पोखर में डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के मनोरी वार्ड छह निवासी सुरेश यादव रोज की तरह शुक्रवार को भी मवेशी चराने के लिए बहियार गया हुआ था. शाम तक मवेशी लौट आये, लेकिन सुरेश यादव के घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान बहियार के रास्ते पोखर में सुरेश यादव का शव बरामद किया गया. परिजनों ने बताया कि सुरेश यादव को तैरना नहीं आता था. आशंका जतायी जा रही है कि मवेशियों के पोखर में चले जाने के बाद निकालने के क्रम में सुरेश यादव के गहरे पानी में चले जाने से डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना बाद गांव में शोक का माहौल व्याप्त हो गया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें