बकरीद की खुशियां बदली मातम में सिमरी बख्तियारपुर . रफ्तार की लापरवाही ने एक मेहनतकश फेरीवाले की ज़िंदगी छीन ली. शुक्रवार की संध्या सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा राजमार्ग एनएच-107 पर रंगीनिया गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. घायल को गंभीर अवस्था में अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सहरसा और फिर दरभंगा डीएमसीएच रेफर किया गया. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला निवासी 45 वर्षीय रियाजुल इस्लाम के रूप में हुई है. रियाजुल सिमरी बख्तियारपुर में रहकर चदरा की कोठी खरीदकर गांव-गांव साइकिल से बेचने का काम करता था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रियाजुल शुक्रवार को रंगीनिया गांव में सड़क पार कर रहा था, तभी रानीबाग की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण वह ज़िंदगी की जंग हार गया. मृतक के परिजन शव को लेकर शनिवार सुबह पश्चिम बंगाल रवाना हो गये. बताया जा रहा है कि रियाजुल आगामी बकरीद पर्व के लिए घर जाने की तैयारी में था. उसके साथ काम करने वाले एक अन्य फेरीवाले ने बताया कि वह शनिवार तक कोठी बेचकर रविवार को घर निकलने वाला था. लेकिन शुक्रवार शाम हुई घटना के बाद से पूरा परिवार शोक में डूब गया.
संबंधित खबर
और खबरें