ओमनी वैन के तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

ओमनी वैन के तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

By Dipankar Shriwastaw | June 24, 2025 7:18 PM
feature

सदर थाना व डीआइयू की टीम ने गुप्त सूचना पर किया बरामद सहरसा . गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को सदर पुलिस, डीआइयू व टीओपी एक की संयुक्त टीम ने शराब सहित ओमनी वैन जब्त किया. इस दौरान पुलिस ने ओमनी वैन के तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया. जबकि कारोबारी मौके से फरार होने में सफल रहा. मामला सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल चौक के समीप का है. जहां सड़क किनारे संदेहास्पद स्थिति में खड़ी एक ओमनी वैन पर पुलिस की नजर पड़ी. गुप्त सूचना के आधार पर जब डीआईयू एवं टीओपी दो की टीम ने वाहन की तलाशी ली तो वैन के अंदर विशेष रूप से बनाए गये तहखाने में छिपाकर रखी विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद हुई. पुलिस के अनुसार ओमनी वैन का इस्तेमाल शराब तस्करी के लिए काफी चतुराई से किया जा रहा था. गाड़ी में तहखाने जैसी एक गुप्त जगह बनायी गयी थी. जिसमें शराब की बोतलों को इस तरह छुपाया गया था कि पहली नजर में यह नजर नहीं आये. पुलिस द्वारा सदर थाना में जब शराब की गिनती की गयी तो उसमें से लगभग 728 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. बरामद वैन को जब्त कर लिया गया है व पुलिस तस्कर की पहचान व गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version