फर्नीचर के गोदाम में बिजली की शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग

फर्नीचर के गोदाम में बिजली की शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग

By Dipankar Shriwastaw | June 29, 2025 6:27 PM
feature

तीस लाख से अधिक का तैयार फर्नीचर जलकर नष्ट सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के सपटियाही वार्ड छह में शनिवार देर रात्रि बिजली की शॉट सर्किट से एक फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों की तैयार लकड़ी का सामान जलकर नष्ट हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटों को देखकर आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पहले तो लोगों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की. लेकिन आग विकराल रूप धारण कर चुका था. जिसके बाद लोगों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया. इस अगलगी में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित दुकानदार राजकिशोर यादव ने बताया कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से उनके लकड़ी के गोदाम में शनिवार की रात्रि भीषण आग लग गयी. जिससे 30 लाख रुपये से अधिक की लकड़ी के तैयार फर्नीचर जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया. उन्होंने बताया कि गोदाम में तैयार लगभग 25 पीस दीवान, पांच सेट सोफा, 10 सेट साधारण पलंग, 24 श्रृंगार टेबल, 10 डाइनिंग टेबल, 30 कुर्सी सहित तैयार लकड़ी का चौखट व पल्ला जलकर नष्ट हो गया. वहीं अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी कन्हाई यादव ने कहा कि शनिवार की देर रात्रि सपटियाही वार्ड छह में आग लगने की सूचना पर अग्निशमन कर्मी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. गनीमत रहा कि आग से अगल बगल के घरों व दुकानों को क्षति नहीं हुई. उन्होंने बताया कि पीड़ित द्वारा क्षति से संबंधित आवेदन दिया गया है. जिसमें लाखों रुपये के तैयार फर्नीचर के जलने की बात सामने आ रही है. आग लगने का कारण बिजली का शॉट सर्किट बताया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version