पतरघट . गोलमा पश्चिम पंचायत स्थित पीपरा बस्ती से रविवार की देर शाम एक शराब तस्कर को तीन लीटर देसी चुलाई शराब के साथ पतरघट पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु पुअनि प्रशांत कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से पीपरा बस्ती स्थित वार्ड तीन निवासी शराब तस्कर सिकंदर यादव उर्फ सिकेन यादव को उनके घर के समीप से तीन लीटर 250 एमएल देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें