ऑनलाइन एवं पारदर्शी तरीके से हुआ नामांकन सहरसा. तकनीकी शिक्षा के प्रति युवाओं के बढ़ते रुझान के बीच राजकीय पाॅलिटेक्निक में नये सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. दाखिले को लेकर छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. विभिन्न शाखाओं में 211 छात्र-छात्राओं ने नामांकन लिया है. जिसमें सिविल इंजीनियरिंग छात्रों की पहली पसंद बनकर उभरी है. प्रभारी प्राचार्य प्रो मिथुन कुमार ने बताया कि अब तक सिविल इंजीनियरिंग में सबसे अधिक 69 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है. इसके अलावा विद्युत अभियंत्रण में 45, यांत्रिकी अभियंत्रण में 36, कंप्यूटर अभियंत्रण में 27, इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंत्रण में 25 एवं ऑटो मोबाइल में नौ छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है. बीसीईसीई बोर्ड पटना द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण की यह नामांकन प्रक्रिया 14 जुलाई से 17 जुलाई तक चली. दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया 24 जुलाई से प्रारंभ होगी. वहीं लेटरल इंट्री के लिए प्रथम चरण की काउंसेलिंग 20 जुलाई से 22 जुलाई तक होगी. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी नामांकन प्रणाली को ऑनलाइन एवं पारदर्शी बनाया गया है. जिससे छात्रों को लंबी कतारों से मुक्ति मिली है. नामांकन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए सभी व्याख्याताओं एवं अन्य स्टाफ ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभायी. जिससे छात्रों एवं अभिभावकों का मार्गदर्शन उचित तरीके से किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें