सिमरी बख्तियारपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत महखड़ ढाला और बगरौली ढाला के बीच बुधवार को एक विशाल शीशम का पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया, जिससे सहरसा जाने वाली मुख्य सड़क पर घंटों तक यातायात बाधित रहा. पेड़ गिरने की घटना के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची बख्तियारपुर थाना पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और तत्परता दिखाते हुए कर्मियों को बुलाकर पेड़ को काटकर सड़क से हटाने का कार्य शुरू कराया. जानकारी के अनुसार तेज हवा और बारिश के कारण पेड़ की जड़ें कमजोर हो गयी थी, जिससे यह घटना घटी. हालांकि गनीमत रही कि घटना के समय सड़क पर कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे खतरनाक अवस्था में पुराने पेड़ों की पहचान कर उन्हें समय रहते हटाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें