सौरबाजार . आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मामला सौरबाजार थाना क्षेत्र के चंदौर पूर्वी पंचायत से जुड़ा हुआ है व घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला के घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के भतरंधा गांव निवासी अगमलाल यादव के 25 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार सहरसा जिला के सौरबाजार थाना क्षेत्र के चंदौर पूर्वी पंचायत निवासी अपने नाना रामचंद्र यादव के यहां रहता था. जहां उन्हें अपने ही मामा बिट्टू कुमार से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी व गोलीबारी की घटना घटित हो गयी. घटना आपसी विवाद में होने के कारण दोनों पक्षों के कोई भी लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. जख्मी सुभाष कुमार को दो गोली लगी है. एक पैर में और दूसरा गर्दन के पास लगा है. घटना के बाद परिजनों ने गुप्त तरीके से रात में ही जख्मी को सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना की सूचना पर सौरबाजार थाना में पदस्थापित एसआई स्वीटी कुमारी ने दल बल के साथ पहुंचकर परिजनों से पूछताछ करने का प्रयास किया. लेकिन परिजनों द्वारा कुछ भी बताने से इनकार किया जा रहा है. मामले में सौरबाजार थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि चंदौर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर दो में आपसी विवाद में मामूली बातों को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है. दोनों पक्ष कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा उनपर कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें