बाइक से सहरसा आ रहा था युवक, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर सिमरी बख्तियारपुर . नगर परिषद क्षेत्र के आजाद नगरगंज में ससुराल आये एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. मृतक की पहचान सौरबाजार थाना क्षेत्र के नादो निवासी स्व. सत्यनारायण साह के 29 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार उर्फ मनी के रूप में हुई है. घटना मंगलवार की दोपहर बाद की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार सूरज बाइक से सिमरी बख्तियारपुर से सहरसा की ओर जा रहा था. इसी दौरान बगरौली ढाला के समीप एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिसके बाद आसपास के लोगों द्वारा आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक सूरज तीन दिन पूर्व ही अपनी पत्नी सोनी कुमारी व आठ माह के बेटे से मिलने ससुराल आजाद नगर गंज आया था. परिजनों के अनुसार वह दिल्ली में परिवार के साथ रहता था और कुछ ही दिनों में लौटने वाला था. मंगलवार को वह सहरसा अपनी बाइक को ट्रेन से दिल्ली भेजने की बुकिंग करवाने जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. सूचना मिलने पर बख्तियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें