Accident: इंजन की चपेट में आने से रेलकर्मी का हाथ शरीर से हुआ अलग, ICU में भर्ती

Accident News: सरहरसा में दो रेलकर्मी हादसे का शिकार हो गए. इंजन की चपेट में आने से एक का हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया. वहीं दूसरे को भी गंभीर चोटें आई हैं. दोनों ICU में भर्ती हैं. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 4, 2025 11:42 AM
an image

Accident News: बिहार के सहरसा में रविवार सुबह हादसे में एक रेलकर्मी बुरी तरह घायल हो गया है. वहीं दूसरे कर्मी का हाथ कटकर अलग हो गया. इंजन की चपेट में आने से दो शंट मैन आज सुबह साढे़ चार बजे गंभीर रूप से घायल हो गए. पूरी घटना सहरसा के टीआरडी ऑफिस के पास टीआरडी यार्ड की है. दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस और रेलवे अपने-अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी हुई है.

दाहिना हाथ कटकर हुआ अलग

जानकारी के अनुसार, ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से जख्मी प्वाइंट्समैन मनोज प्रताप का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया है. वहीं, प्वाइंट्समैन पंकज कुमार का बांया पैर के एड़ी में गंभीर चोटें आई हैं. दोनों का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में जारी है. दोनों को आईसीयू में रखकर इलाज किया जा रहा है. रेलकर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों की ड्यूटी शनिवार की देर रात 12 से रविवार सुबह 8 बजे तक की थी. दोनों को इंजन की शंटिंग कराने के लिए तैनात किया गया था. मामले की जांच के लिए समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीएसओ सहरसा पहुंच रहे हैं.

दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई

घटना को लेकर रेलवे की तरफ से कहा गया है कि इस बात की जांच की जा रही है कि यह दुर्घटना है या लापरवाही का नतीजा, ये जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ALSO READ: Road Accident: बारात से लौट रहे थे लोग, तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ी स्कॉर्पियो, 3 की मौत

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version