सलखुआ. कोसी तटबंध के अंदर चिरैया थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार की रात थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहनी के नेतृत्व में कई गांवों में छापेमारी कर विभिन्न कांड के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार रामाेदित मिस्त्री पिता दुखा मिस्त्री, पप्पू मिस्त्री, विजय मिस्त्री दोनों पिता अशर्फी मिस्त्री हत्या सहित एक अन्य कांड का आरोपी है. वहीं आर्म्स एक्ट के फरार एनबीडब्लू वारंटी धारनी यादव पिता सुरेश यादव ग्राम चिरैया थाना चिरैया को भी विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थापित कराया गया. जहां से सभी को जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें