मारपीट व लूटपाट मचाने का आरोप

मारपीट व लूटपाट मचाने का आरोप

By Dipankar Shriwastaw | July 28, 2025 7:15 PM
an image

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा वार्ड नंबर 10 निवासी जलेबी दास के पुत्र मनोज दास ने पढ़ाई कर वापस घर लौटने के दौरान पुत्र के साथ घेरकर मारपीट करने व लूटपाट मचाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनका पुत्र सूरज कुमार कोचिंग में पढ़कर वापस घर लौट रहा था. जैसे ही वह मीरा लाइब्रेरी के सामने पहुंचा, तभी पूर्व से घात लगाकर बैठे न्यू कॉलोनी निवासी सुभाष साह का पुत्र रोहन कुमार, सराही निवासी प्रमोद भगत का पुत्र नीरज कुमार, आजाद कुमार सहित अन्य तीन-चार युवक उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट करते लूटपाट की. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. बलुआहा की अपहृता संग आरोपी गिरफ्तार महिषी. पिछले दिन बलुआहा से अपहृत लड़की के संग आरोपी को गिरफ्तार करने में स्थानीय पुलिस को सफलता मिली है. अपहृता की मां आशा देवी ने महिषी थाना में पस्तवार पंचायत के झिटकी निवासी सिकंदर मुखिया को आरोपी बनाते मामला दर्ज कराया था. मिली जानकारी के मुताबिक सिकंदर पंजाब के जालंधर जिला के मछीवाड़ा में मजदूरी करता था. थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार को आरोपी का लड़की के संग पंजाब से घर वापसी की सूचना मिली. श्री कुमार के निर्देश पर एएसआई ऋषिकेश उपाध्याय सदल बल सहरसा रेलवे स्टेशन से आरोपी सहित लड़की को गिरफ्तार कर थाना लाया व पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में कोर्ट भिजवाया. 50 बोतल कोरेक्स के साथ तस्कर गिरफ्तार सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के बटराहा टीओपी 2 प्रभारी सनोज कुमार वर्मा ने गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में 50 बोतल कोरेक्स कफ सिरफ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार टीओपी 2 प्रभारी सनोज कुमार वर्मा को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के भारतीय नगर वार्ड नंबर 36 बटराहा रणक्षेत्र के समीप किराए के मकान में रहने वाले बलभद्र शर्मा का पुत्र राकेश कुमार कोरेक्स का कारोबार करता है. जो अभी अपने घर पर काफी संख्या में बिक्री के लिए कोरेक्स रखा है. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए जब पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस ने उक्त व्यक्ति के घर के कमरे से तलाशी के दौरान 50 बोतल यानी कुल 5 लीटर कोरेक्स कफ सिरफ बरामद किया. पुलिस बरामद कोरेक्स के साथ उक्त युवक को गिरफ्तार कर सदर थाना ले आयी. जहां सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version