सीएसपी संचालक पर 16 लाख 50 हजार रुपए की ठगी का आरोप

रकम जमा करने पर उसने मुहर लगा रसीद भी दी.

By Dipankar Shriwastaw | May 21, 2025 6:37 PM
an image

सौरबाजार पतरघट थाना क्षेत्र के किसनपुर वार्ड नंबर 9 निवासी शिवनारायण यादव ने सीएसपी संचालक ब्रजमोहन कुमार पर 16 लाख 50 हजार रुपए की ठगी का आरोप लगाया है. पीड़ित ने सौरबाजार थाना में आवेदन देकर कार्रवाई और रकम की बरामदगी की गुहार लगायी है. वहीं शिवनारायण यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए जमीन बेचकर तीन किश्तों में 16 लाख रुपए ब्रजमोहन कुमार को दिए थे. ब्रजमोहन पतरघट में एसबीआई का सीएसपी सेंटर चला रहा था. रकम जमा करने पर उसने मुहर लगा रसीद भी दी. लेकिन जब बैंक शाखा में जाकर खाते की जानकारी ली तो पता चला कि खाते में एक भी रुपया जमा नहीं है. इसके बाद ब्रजमोहन कुमार सीएसपी सेंटर बंद कर फरार हो गया. सेंटर अब बंद पड़ा है. आरोपी चंदौर पूर्वी पंचायत के सखुआ गांव का रहने वाला है. पीड़ित ने पस्तपार थाना में भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. फोटो – सहरसा 08 – पीड़ित शिवनारायण यादव

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version