सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती निवासी पीड़ित पिता ने अपनी नाबालिग बच्ची के अपहरण को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उनकी नाबालिग बच्ची बीते 21 मई को घर से बैंक के लिए निकली थी. देर रात तक वे घर नहीं पहुंची. जिसके बाद उन्होंने अपने सभी रिश्तेदार और आसपास में जानकारी जुटाई. लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला. उसी दौरान पता चला कि जिन दो लड़कों को उन्होंने कुछ दिन पूर्व बच्ची का पीछा करने के लिए मना किया था, उन्हीं दोनों लड़कों ने उनकी बच्ची का अपहरण किया है. जिसके बाद वे लोग सहरसा बस्ती वार्ड नंबर 44 निवासी अजय राय के पुत्र विकास कुमार और जितेंद्र राय के पुत्र रमनजीत कुमार के पास पहुंचे. जिससे अपनी बच्ची को वापस करने की गुहार लगायी. उन दोनों लड़कों ने बच्ची का अपहरण करने की बात भी स्वीकारी थी. साथ ही दोनों के मोबाइल की जांच करने पर बच्ची से लगातार बातचीत किए जाने की भी सत्यता मिली थी. उन्हें डर है कि उनकी बच्ची के साथ कोई अनहोनी न हो जाये. आरोपी दोनों युवक ने बच्ची के दिल्ली में होने की जानकारी दी थी. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें