जमदाहा में पचास बांस कारीगरों के बीच उन्नत टूल किट्स का हुआ वितरण

जमदाहा में पचास बांस कारीगरों के बीच उन्नत टूल किट्स का हुआ वितरण

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | April 22, 2025 9:39 PM
feature

जयपुर. कटोरिया प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र अंतर्गत जमदाहा बाजार स्थित प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जमदाहा में मंगलवार को ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट संस्था के माध्यम से सभा आयोजन कर क्षेत्र के पचास बांस कारिगरों को उन्नत टूल किट्स प्रदान किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के वित्तीय सहयोग से उन्नत टूल-किट्स का वितरण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट स्वयंसेवी संस्था द्वारा हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शंभु कुमार पटेल, हस्तशिल्प सेवा केंद्र पटना के एचपीओ अमित कुमार मिश्रा व ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट के प्रबंधन्यासी सुनील कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने उपस्थित बांस कारीगरों को बिहार सरकार द्वारा संचालित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही टूल किट्स का सदुपयोग करने की सलाह दी. हस्तशिल्प सेवा के एचपीओ अमित कुमार ने बांस कारीगरों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबों के उत्थान के लिए विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार हमेशा तत्पर है. टूल-किट्स इसलिए दिया जा रहा है ताकि आप सबको बांस सामग्री बनाने में सहूलियत हो. साथ में बताया कि आप सबको गुरु शिष्य परम्परागत प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. जिसमें बांस से निर्मित नये डिज़ाइन सिखाए जाऐंगे. ताकि आय में वृद्धि हो व आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा हो सके. ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट के प्रबंधन्यासी सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि आप सभी कारीगर सही दिशा में चलें शराब सहित अन्य नशा से दूर रहें. तभी जीवन खुशहाल बन सकता है. बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का भी आह्वान किया. इस मौके पर बांस कारीगर जयप्रकाश मोहली, वकील मोहली, सुनील मोहली, सुरेश मोहली, जयमाला देवी, मदनी देवी सहित 50 बांस कारीगर उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के कार्यकर्त्ता शिवनारायण यादव व गुड्ड प्रकाश दास आदि ने अहम भूमिका निभायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version