फॉलोअप स्वास्थ्य प्रबंधक के खिलाफ नर्सो ने किया था हंगामा सिमरी बख्तियारपुर. अनुमंडलीय अस्पताल की ए ग्रेड नर्सों को मनमाने ढंग से नवसृजित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनमा इटहरी में आपातकालीन सेवा और चौबीस घंटे स्वास्थ्य सुविधा के लिए कार्य में लगाए जाने का आरोप लगा सोमवार को स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश कुमार के खिलाफ नर्सो द्वारा हंगामा करने के बाद सोमवार शाम ही बाकी बचे चारों ए ग्रेड नर्सो की भी ड्यूटी लगा दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार हंगामा के बाद सिविल सर्जन द्वारा जारी पत्र के मुताबिक ए ग्रेड नर्स अनुराधा कुमारी, सुरुचि कुमारी को 20 दिसंबर 2025 से 19 जनवरी 2026 तक और महिमा कुमारी व मनीषा सेनानी को 20 जनवरी 2026 से 19 फरवरी 2026 तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनमा इटहरी में कार्य संपादनार्थ लगाया गया है. क्या था मामला सोमवार को ए ग्रेड नर्सो द्वारा स्वास्थ्य प्रबंधक पर मनमाने ढंग से ड्यूटी लगाते हुए हंगामा किया गया था. नर्सो का आरोप था कि उन्हें नवसृजित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनमा इटहरी में आपातकालीन सेवा और चौबीस घंटे स्वास्थ्य सुविधा के तहत मनमाने ढंग से ड्यूटी लगायी गयी है. वहीं कुछ नर्सो की इसलिए ड्यूटी नहीं लगायी जाती है कि वे अस्पताल प्रबंधन के करीबी हैं. करीब एक दर्जन नर्सों ने स्वास्थ्य प्रबंधक के कार्यालय में एकत्र होकर पारदर्शिता की कमी और भेदभावपूर्ण व्यवहार को लेकर नाराजगी जताते हुए हंगामा किया था. नर्सो ने कहा कि ड्यूटी निर्धारण में निष्पक्षता नहीं बरती जा रही है और कुछ खास नर्सों को जानबूझकर कार्य से मुक्त रखा जाता है. विरोध कर रही नर्सों ने मनीषा सेनानी, महिमा कुमारी, सुरुचि कुमारी और अनुराधा कुमारी का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि इन नर्सों की ड्यूटी नियमित रूप से नहीं लगायी जाती है, क्योंकि वे अस्पताल प्रबंधन से जुड़ी हुई हैं. इसके विपरीत अन्य नर्सों पर अत्यधिक कार्यभार डाला जा रहा है. इधर नर्सो के हंगामे के बाद शाम मे ही बाकी बचे नर्सों की भी ड्यूटी लगा दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें