सहरसा . मुंगेर के इनडोर स्टेडियम में पिछले 31 व एक जून को मुंगेर ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 36वां ताइक्वांडो स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें 24 जिलों से लगभग छह सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया. सहरसा से 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया. सबसे खुशी की बात रही कि सभी 12 खिलाड़ियों ने मेडल जीत जिले का नाम रोशन किया एवं इतिहास रच डाला. जिसमें गोल्ड मेडल में अतुल मनी, सत्यम राज, शंकर कुमार को गोल्ड मेडल, अनु कुमारी, प्रभु शरण राजपूत, आयुष कुमार, मयंक कुमार को सिल्वर, हर्ष राज, चिराग कुमार, हर्ष कुमार एवं मोहनीश सिंह को ब्रांउज मेडल प्राप्त हुआ. जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के मुख्य कोच एवं सचिव कल्पतरु उर्फ टिंकू सिंह नेशनल रेफरी ब्लैक बेल्ट द्वितीय डन ने बताया कि सभी गोल्ड मेडल जीते खिलाड़ी अगले माह के अंतिम सप्ताह में उत्तराखंड के हरिद्वार में राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेंगे. इस सफल आयोजन का श्रेय मुंगेर जिला के सचिव निखिल को जाता है. मुख्य रूप से चीफ रेफरी की भूमिका में मनोज सिंह ब्लैक बेल्ट पांचवी डन बिहार स्टेट ताइक्वांडो के सचिव थे. रेफरी में कटिहार के शिवशंकर, ललन के साथ अन्य थे. जीते हुए सभी मेडलिस्ट को जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से मीडिया प्रभारी चंदन भारती, उपाध्यक्ष डॉ आलोक, वरिष्ठ पदाधिकारी विजय झा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं आगामी नेशनल चैंपियनशिप के लिए भी शुभकामना दी.
संबंधित खबर
और खबरें