सरकारी चापाकलों की मरम्मत को लेकर दस मरम्मति दल को डीएम ने किया रवाना सहरसा.अगामी ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने जिले के बंद सभी सरकारी चापाकलों को चालू कराने का निर्णय लिया है. जिस आलोक में मंगलवार को समाहरणालय से जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने सभी दस प्रखंडों के लिए दस ई रिक्शा दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में आगामी गर्मी को देखते पीने के पानी की समस्या नहीं रहे, इसको लेकर जिले के सभी प्रखंडों में मरम्मत दल को रवाना किया गया है. जो क्षेत्र के सभी सरकारी चापाकलों को ठीक करेंगे. जिससे पीने के पानी की समस्या नहीं हो. साथ ही किसी भी खराबी को लेकर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जहां लोग शिकायत करेंगे तो तत्काल मरम्मति दल वहां पहुंचकर समस्याओं का निराकरण करेंगे. जानकारी देते कार्यपालक अभियंता पीएचईडी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों के लिए एक-एक मरम्मत दल का गठन किया गया. जो संबंधित प्रखंडों में घूम-घूमकर बंद पड़े सभी सरकारी चापाकलों को चालू करेंगे. साथ ही लाभार्थियों से चापाकल मरम्मत का प्रमाण-पत्र भी प्राप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकारी चापाकलों की मरम्मत से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जहां शिकायत मिलते ही समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में 06478-225501 पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जहां प्रत्येक दिन अधिकारियों एवं कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गयी है. साथ ही प्रखंड स्तर पर भी कनीय अभियंता, सहायक अभियंता के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि गर्मी के मद्देनजर सभी दिन नियंत्रण कक्षा क्रियाशील रहेगा. जहां आम लोगों द्वारा जल समस्या संबंधी शिकायतों को प्राप्त कर शिकायत पंजी पर दर्ज करते प्राप्त शिकायत का निराकरण किया जायेगा. मौके पर सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनीशा सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें