अच्छा जीवन जीने के लिए हमेशा सीखने का करें प्रयास : प्रधानाचार्य

राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय बीएड शिक्षा संकाय में ईपीसी टू विषय के तहत बुधवार को टेबल क्लॉथ डिजाइन कला प्रदर्शनी आयोजित किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | July 2, 2025 6:31 PM
feature

आरएम कॉलेज में टेबल क्लॉथ डिजाइन कला प्रदर्शनी हुई आयोजित सहरसा. राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय बीएड शिक्षा संकाय में ईपीसी टू विषय के तहत बुधवार को टेबल क्लॉथ डिजाइन कला प्रदर्शनी आयोजित किया गया. महाविद्यालय में प्रधानाचार्य द्वारा गठित चयन समिति द्वारा चयनित व विश्वविद्यालय द्वारा अनुमोदित शिक्षकों का शिक्षा संकाय में योगदान लिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानाचार्य प्रो डॉ ललित नारायण मिश्र ने शिक्षकों से आह्वान किया कि शिक्षा संकाय के प्रशिक्षुओं को प्रत्येक विषय की भरपूर जानकारी देने का प्रयास करें. उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों व प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं को शुभकामना देते कहा कि अच्छे जीवन जीने के लिए हमेशा सीखने का प्रयास करें. हर व्यक्ति में अच्छाई भरा हुआ है. उसे निखारने की जरूरत है. कार्यक्रम में शिक्षा संकाय प्रभारी सरोज कुमार, डॉ ब्रजेश शरण यादव, डॉ बाबर खान, डॉ राजेश कुमार, डॉ ललटू कुमार, डॉ राम केवल सिंह यादव, सुनील कुमार, अमित कुमार, दिनेश कुमार, संजीव राठौड़, डॉ ब्रजेश कुमार यादव, डॉ सरिता कुमारी, मकसूदन कुमार, अजीत कुमार के साथ दर्जनों प्रशिक्षु छात्र छात्राएं हेमलता, श्रवण, प्रकाश, गुरप्रीत व अन्य शामिल थे. स्वागत संबोधन जूही कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन आनंद कुमार ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version