राष्ट्रपति भवन परिसर में आयोजित साहित्यिक सम्मेलन में अमित आनंद को मिला आमत्रंण

साहित्यिक सम्मेलन में अमित आनंद को मिला आमत्रंण

By Dipankar Shriwastaw | May 30, 2025 6:11 PM
an image

सहरसा . राष्ट्रपति भवन में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 29 व 30 मई को अयोजित साहित्यिक सम्मेलन में अमित आनंद को आंमत्रित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को सम्मेलन का उद्घाटन किया. राष्ट्रपति भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में देश भर के चुनिंदा लोगों को आमंत्रित किया गया था. जिसका विषय कितना बदल चुका है साहित्य था. महिषी के अमित आनंद साहित्य व संस्कृति के संरक्षक के रूप में एक चर्चित नाम हैं. प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षित अमित संप्रति ऋषिकेश, उत्तराखंड में प्रवास कर अपने शोध क्षेत्र में रत हैं. अपने मिट्टी से हमेशा जुड़े अमित आनंद विगत वर्षों में दर्जनों साहित्यिक यात्रा की है. राष्ट्रपति भवन में साहित्यिक सम्मेलन में अमित आनंद सहभागी होने पर जिला सहित उनके उनके गांव के अनेक लोगों ने शुभकामना प्रेषित किया है. जिनमें सर्वोदय आश्रम के सचिव राजेंद्र झा, लक्ष्मीकांत झा, कुमरकांत ठाकुर, अधिवक्ता मनोज कुमार पाठक, सुधीर कुमार सहित अन्य शामिल हैं. ………………………………………………………………………………. एसबीआई बारा के शाखा प्रबंधक पर ग्राहक ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप सत्तरकटैया . एसबीआई बारा के शाखा प्रबंधक पर एक ग्राहक ने केसीसी लोन में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. नवहट्टा प्रखंड के मुरादपुर भरना वार्ड नंबर 11 निवासी इंदु देवी पति पंकज कुमार मेहता ने बताया कि केसीसी लोने के लिए दिसंबर 24 से जनवरी 25 तक बारा स्टेट बैंक कोड 18037 के मैनेजर मनोज कुमार ने चक्कर कटवाया. सारा पेपर देने के बाद मैनेजर बेटे के नाम से एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कराने का दवाब बनाने लगा और बोला 52,250 रुपया का इंश्योरेंस लेना पड़ेगा. लेकिन मैं और मेरा बेटा इंश्योरेंस लेने से मना करते रहे. 29 जनवरी को बिना सूचना दिए मेरे बचत खाता संख्या 35768210085 में शाखा प्रबंधक ने अपने ओडी से बैंक खाता 11459183332 से मेरे खाता में 52250 रुपया ट्रांसफर कर दिया और फिर 29 जनवरी को ही बिना मेरी सहमति के मेरे खाता से 52250 रुपया एसबीआई लाइफ में डाल दिया. मुझे या मेरे बेटे को सबूत के तौर पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का कोई पेपर भी नहीं दिया. 31 जनवरी को मुझे मात्र 70600 रुपया केसीसी लोन दिया गया. उसके बाद 28 मार्च को मेरे खाता में बिना किसी कारण के 50 हजार रुपया पर होल्ड लगा दिया. तीन अप्रैल को मैनेजर मनोज कुमार अपने मर्जी से मेरे खाता से होल्ड हटा कर बिना मेरे अनुमति के मेरा फर्जी दस्तखत कर डबल इंट्री वाउचर से मेरे बचत खाता से अपने ओडी बैंक खाता में 52250 रुपया ट्रांसफर कर लिया और पासबुक मेंशन कर दिया. ग्राहक ने बताया कि मेरे पति बाहर थे. जब गांव आये तो दोनों पति-पत्नी 4 अप्रैल को पैसा निकालने बैंक गये. बैंक में एक लाख आठ हजार निकासी का वाउचर भरकर दिया तो बोला कि आपके खाता में इतना रुपया नहीं है. मुझे सिर्फ 50 हजार ही निकासी करने दिया. शाखा प्रबंधक ने बताया कि आपका पैसा एसबीआई लाइफ में कट गया होगा. पीड़ित ग्राहक ने शाखा प्रबंधक द्वारा की गयी धोखाधड़ी की शिकायत बैंक के वरीय अधिकारी से की है. ……………………………………………………………………………. बारा गांव से लड़की भगाने की रिपोर्ट दर्ज सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के बारा से 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को भगाने की रिपोर्ट थाना में दर्ज की गयी है. लड़की के पिता ने गांव के ही तीन लड़के पर भगाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. ……………………………………………………………………………… नंदलाली से नाबालिग लड़के के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज सत्तरकटैया . बिहरा थाना में नंदलाली से एक नाबालिग लड़के का अपहरण किये जाने की रिपोर्ट दर्ज की गयी है. पिता तारकेश्वर राम ने पुलिस को बताया कि 20 मई को उनका पुत्र मिथलेश कुमार उम्र आठ वर्ष मोबाइल और साइकिल लेकर सुबह में घर से निकला और लौटाकर वापस नहीं आया है. काफ़ी खोजबीन के बाद कोई पता नहीं चला है. उन्होंने पुत्र के अपहरण की आशंका बताते हुए लिखित आवेदन दिया है. जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. ………………………………………………………………………………………. बिहरा-पटोरी बाजार एनएच 327 ई का जल्द शुरु हो निर्माण कार्य : प्रितेश रंजन सत्तरकटैया . भारतमाला परियोजना से बन रहे एनएच 327 ई के तहत बिहरा-पटोरी बाजार में सङक निर्माण कार्य में देरी की प्रक्रिया से क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जमीन अधिग्रहण के बाद कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन को भी अपनी जमीन बता कर मुआवजे के लिए आपत्ति दर्ज करवा दिया गया. यह बात भाजपा नेता प्रितेश रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को कार्य में गति लाकर इन समस्याओं का निपटारा करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बाजार क्षेत्र के अधिकांश लोग अपने घरों को खाली कर चुके हैं. लोग चाहते हैं कि सड़क निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण हो व भीषण जाम व बारिश से होने वाले जलजमाव की समस्या से निजात मिल सके. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण कार्य की रफ्तार काफ़ी धीमी चल रही है. स्थानीय ग्रामीण शंभु सिंह, संतोष जायसवाल, रामसोगारथ साह, अनिल सिंह, मनोज दत्त, सीताराम भगत, जयप्रकाश सिंह, संजीव कुमार, दिलीप सिंह, पुटटू सिंह, राजन सिंह, भरत झा सहित अन्य ने भी कार्य को तीव्र गति से संपन्न कराने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version