जिले की संस्कृति व धरोहरों से सजने लगा अमृत भारत स्टेशन

20 दिनों में मिथिला पेंटिंग्स के माध्यम से दिखेगी सहरसा की संस्कृति की झलक

By Dipankar Shriwastaw | June 19, 2025 10:30 PM
feature

सहरसा. नेपाल से सटे मिथिला के राजा शैलेश एवं रानी चंद्रावती की कहानियों की जीवंत झलक अमृत भारत स्टेशन सहरसा पर मिलेगी. मिथिला पेंटिंग्स में पद्म श्री से सम्मानित शिवन पासवान एवं शांति देवी ने अमृत भारत स्टेशन के दीवारों पर राजा शैलेश एवं रानी चंद्रावती की कहानी को उकेरा है. गुरुवार को दोनों ने मिथिला पेंटिंग्स से सहरसा के संस्कृति को भी दर्शाया है. अमृत भारत स्टेशन का नया भवन कोसी के सांस्कृतिक धरोहर से अगले 20 दिनों में इसकी झलक दिखने लगेगी. लोकल आर्ट एवं कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अमृत भारत स्टेशन का कोना-कोना लोकल कल्चर व सांस्कृतिक धरोहर को मिथिला पेंटिंग्स द्वारा उकेरा जा रहा है. मिथिला आर्टिस्टों की 17 सदस्यीय टीम सहरसा जंक्शन के अमृत भारत स्टेशन पर मिथिला पेंटिंग्स का काम कर रही है. इनमें चार मिथिला पेंटिंग्स से पुरस्कृत राज्य स्तरीय टीम के अलावा मास्टर कलाकार हैं. पद्म श्री से सम्मानित शिवन पासवान एवं शांति देवी द्वारा डिजाइन तैयार किया गया है. मिथिला पेंटिंग्स को इन आर्टिस्टों द्वारा अमृत भारत स्टेशन के कोने-कोने में उकेरा जा रहा है. वेटिंग हॉल से इसकी शुरुआत की गयी है, जो लगभग पूरा हो चुका है. इसमें खास बात है कि छठ, सामा चकेवा एवं झिझिया नृत्य से अमृत भारत भवन की हर दीवार अब चमक रही है. इसके अलावा भाप इंजन, इलेक्ट्रिक इंजन एवं वंदे भारत ट्रेन भी मिथिला पेंटिंग से सजेगी.

17 सदस्यीय टीम कर रही है काम

सहरसा की संस्कृति व धरोहरों की थीम पर सजेगा जंक्शन

वेटिंग हॉल एक पर मिथिला पेंटिंग की थीम राम-सीता स्वयंवर स्थान जानकी नगर होगा. वेटिंग हॉल दो की थीम शंकराचार्य व मंडन मिश्र शास्त्रार्थ रहेगा. इंक्वायरी के पैनल पर मिथिला पेंटिंग से सहरसा की संस्कृति व धरोहर को दिखाया जायेगा. प्रसिद्ध शक्ति स्थलों में शामिल उग्रतारा मंदिर, कंदाहा का सूर्य मंदिर, कारू खिरहर मंदिर, रक्त काली मंदिर मत्स्यगंधा को भी उकेरा जाएगा.

मखाना उत्पादन भी सजेगा मिथिला पेंटिंग से

बाबा भुवनेश्वर धाम की मिलेगी झलक

अमृत भारत स्टेशन पर यात्रियों को बाबा भुनेश्वर धाम की झलक भी मिलेगी. सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो पंचायत स्थित बाबा भुवनेश्वर धाम के जीवंत शिवलिंग को भी मधुबनी पेंटिंग्स के जरिए अमृत भारत स्टेशन पर दर्शाया जाएगा. पद्म श्री से सम्मानित शिवन पासवान मिथिला पेंटिंग से इसका डिजाइन तैयार करेंगे.

गोदना को दर्शाया जाएगा

वास्तु कला से प्रेरित है डिजाइन

जल जीवन हरियाली की भी दिखेगी मिथिला पेंटिंग

अमृत भारत का हर स्टेशन जल जीवन से प्रेरित होगा. सहरसा जंक्शन के एंट्रेंस गेट, बाउंड्री वॉल पर जल जीवन हरियाली को मिथिला पेंटिंग से जीवंत किया जाएगा. इसके अलावा कोसी क्षेत्र के कृषि उत्पादन को भी मधुबनी पेंटिंग्स से सजाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version