सहरसा. नेपाल से सटे मिथिला के राजा शैलेश एवं रानी चंद्रावती की कहानियों की जीवंत झलक अमृत भारत स्टेशन सहरसा पर मिलेगी. मिथिला पेंटिंग्स में पद्म श्री से सम्मानित शिवन पासवान एवं शांति देवी ने अमृत भारत स्टेशन के दीवारों पर राजा शैलेश एवं रानी चंद्रावती की कहानी को उकेरा है. गुरुवार को दोनों ने मिथिला पेंटिंग्स से सहरसा के संस्कृति को भी दर्शाया है. अमृत भारत स्टेशन का नया भवन कोसी के सांस्कृतिक धरोहर से अगले 20 दिनों में इसकी झलक दिखने लगेगी. लोकल आर्ट एवं कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अमृत भारत स्टेशन का कोना-कोना लोकल कल्चर व सांस्कृतिक धरोहर को मिथिला पेंटिंग्स द्वारा उकेरा जा रहा है. मिथिला आर्टिस्टों की 17 सदस्यीय टीम सहरसा जंक्शन के अमृत भारत स्टेशन पर मिथिला पेंटिंग्स का काम कर रही है. इनमें चार मिथिला पेंटिंग्स से पुरस्कृत राज्य स्तरीय टीम के अलावा मास्टर कलाकार हैं. पद्म श्री से सम्मानित शिवन पासवान एवं शांति देवी द्वारा डिजाइन तैयार किया गया है. मिथिला पेंटिंग्स को इन आर्टिस्टों द्वारा अमृत भारत स्टेशन के कोने-कोने में उकेरा जा रहा है. वेटिंग हॉल से इसकी शुरुआत की गयी है, जो लगभग पूरा हो चुका है. इसमें खास बात है कि छठ, सामा चकेवा एवं झिझिया नृत्य से अमृत भारत भवन की हर दीवार अब चमक रही है. इसके अलावा भाप इंजन, इलेक्ट्रिक इंजन एवं वंदे भारत ट्रेन भी मिथिला पेंटिंग से सजेगी.
संबंधित खबर
और खबरें