सौरबाजार . वर्षों पुराने शिव मंदिर में स्थापित पार्वती, राधा कृष्ण, बजरंगबली, भगवान गणेश और नंदनी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित सिलेठ गांव में रविवार रात की है. बताया जाता है कि सौरबाजार-पतरघट मुख्य मार्ग के किनारे सिलेठ गांव में लगभग एक सौ वर्ष पुराने शिव मंदिर में स्थापित पत्थर की कीमती मूर्ति को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. स्थानीय लोगों की शिकायत पर सौरबाजार थाना में अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. सूचना पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रेयांस तिवारी, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, बीडीओ वीरेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी विद्याचरण, थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, नप एओ सोनाली कुमारी ने मंदिर स्थल पर पहुंच कर जायजा लेते हुए दोषियों को चिह्नित कर उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि क्षतिग्रस्त मूर्ति को विधिपूर्वक विसर्जित करने के बाद फिर से नयी मूर्ति स्थापित करने की दिशा में पहल की जायेगी. मालूम हो कि कुछ माह पूर्व नगर पंचायत के सिलेठ में हीं सैकड़ों वर्ष पुरानी मां भगवती मंदिर से लाखों रुपए के जेवरात की चोरी हो चुकी है. जिसका भी खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर पायी है. घटना को किसने और किस नियत से अंजाम दिया है, यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है और पुलिस के अनुसंधान पर सबकी नजर टिकी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें