मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग करने की अपील

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में डीसीएलआर धीरज कुमार की उपस्थिति में बीएलओ, विभिन्न राजनीतिक दलों के बीएलए व जनप्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

By Dipankar Shriwastaw | July 22, 2025 6:19 PM
an image

सोनवर्षाराज. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में डीसीएलआर धीरज कुमार की उपस्थिति में बीएलओ, विभिन्न राजनीतिक दलों के बीएलए व जनप्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आगामी चुनाव की तैयारी के तहत मतदाता सूची के अद्यतन, विशेष रूप से एएसडी सूची की समीक्षा व सुधार को लेकर गहन चर्चा की गयी. डीसीएलआर धीरज कुमार ने बैठक में मौजूद सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर एएसडी सूची में अंकित मतदाताओं की वास्तविक स्थिति का सत्यापन करें और यदि कोई मतदाता मृत, स्थानांतरित या अनुपस्थित है तो उसकी जानकारी निर्धारित प्रपत्र के माध्यम से जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं. इसके साथ ही उन्होंने सभी बीएलओ व बीएलए को यह भी निर्देश दिया कि ऐसे योग्य नागरिक, जिनका नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में नहीं जुड़ सका समय सीमा के अंदर प्रपत्र भर कर जमा करें. बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी अपील की गयी कि वे मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग करें, ताकि किसी भी योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची से वंचित न रहे. मौके पर बीडीओ अमित आनंद, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी खगेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version