चयनित प्रधान शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति व पदस्थापन पत्र

बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित और काउंसिलिंग में सफल प्रधान शिक्षकों को शनिवार को सलखुआ प्रखंड स्थित बीआरसी कार्यालय में औपबंधिक नियुक्ति पत्र व विद्यालय पदस्थापन पत्र दिया गया.

By Dipankar Shriwastaw | July 19, 2025 7:46 PM
an image

सलखुआ. बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित और काउंसिलिंग में सफल प्रधान शिक्षकों को शनिवार को सलखुआ प्रखंड स्थित बीआरसी कार्यालय में औपबंधिक नियुक्ति पत्र व विद्यालय पदस्थापन पत्र दिया गया. बीईओ सविता कुमारी, डीडीओ सह एचएम अरविंद गुप्ता, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह कोऑर्डिनेटर सह एचएम राजीव रंजन, रंजीत कुमार के समक्ष पूर्व साधनसेवी जय कृष्ण कुमार, केशरी कुमार, सुनीता सहनी सहित अन्य शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के बाद जानकारी देते प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सविता कुमारी ने बताया कि प्रखंड में 48 प्रधान शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र व विद्यालय पदस्थापन पत्र देने के लिए बीआरसी में पांच काउंटर बनाये गये हैं. प्रत्येक काउंटर पर दो कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. इस दौरान चयनित प्रधान शिक्षकों को अपने साथ बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रधान शिक्षक के लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र, काउंसिलिंग पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, पूर्व में पदस्थापन व प्रान नंबर से संबंधित दस्तावेज लिया गया. उन्होंने बताया कि वैसे प्रधान शिक्षक को शनिवार को किसी कारणवश अपना औपबंधिक नियुक्ति पत्र व विद्यालय पदस्थापन पत्र प्राप्त नहीं कर पाते हैं. वैसे प्रधान शिक्षक 20 जुलाई रविवार को बीआरसी में पूर्वाह्न 10 से अपराह्न तीन बजे तक पहुंचकर अंतिम रूप से अपना औपबंधिक नियुक्ति पत्र व विद्यालय पदस्थापन पत्र प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा चयनित प्रधान शिक्षकों को योगदान के लिए 21 से 26 जुलाई तक का समय दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version