कहरा. सदर थाना क्षेत्र के कहरा गांव में मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने नाथ बाबा स्थान स्थित दुर्गा मंदिर से अष्टधातु से निर्मित देवी लक्ष्मी की प्रतिमा सहित कार्तिक भगवान मंदिर व एक किराना दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. पंडित रमेश, पंडित दिलीप ने बताया कि देर रात चोरों ने अष्टधातु की लक्ष्मी जी की मूर्ति मंदिर से चोरी कर ली है. जिसे एक वर्ष पूर्व मंदिर में स्थापित किया गया था, जबकि कार्तिक मंदिर से दानपेटी में रखी हजारों की राशि सहित मंदिर का बाध्य यंत्र कीमती पूजन सामग्री सामानों की चोरी की गयी है. वहीं किराना दुकानदार श्री राम ने बताया कि लगभग 10 हजार की राशि की क्षति हुई है. इस संबंध में ग्रामीणों ने स्थानीय सदर थाना पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई करने सहित गांव में लगातार पुलिस गश्ती को बढ़ाने की मांग की है. जिससे क्षेत्र में चोरी सहित अन्य घटनाओं को रोका जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें