पानी को लेकर हुई झड़प में एएसआई का सर फूटा

पानी को लेकर हुई झड़प में एएसआई का सर फूटा

By Dipankar Shriwastaw | July 14, 2025 6:57 PM
feature

ड्यूटी पर तैनात एएसआई व आउटसोर्सिंग एजेंसी कर्मी के बीच हुई थी झड़प सहरसा. शहर के स्टेडियम में चल रहे होमगार्ड बहाली के दौरान ड्यूटी पर तैनात एएसआई व आउटसोर्सिंग एजेंसी कर्मी के बीच पानी को लेकर हुई झडप में एएसआई का सर फूट गया. ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी द्वारा आउटसोर्सिंग एजेंसी के कर्मी को हिरासत में लिया गया व जख्मी एएसआई करमन कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. महिला थाना में पदस्थापित जख्मी एएसआई ने बताया कि आउटसोर्सिंग एजेंसी का कर्मी पानी का बोतल लेकर जा रहा था. पानी पीने के लिए पानी का बोतल मांगने पर बहस हो गयी. इसी बात पर कर्मी द्वारा मोबाइल से हमला कर सर फोड़ दिया गया. वहीं कमांडेंट संदीप कुमार ने बताया कि इसे मारपीट नहीं कहेंगे. दरअसल रजिस्ट्रेशन काउंटर के पास वेटिंग एरिया में विधि व्यवस्था के लिए एएसआई की तैनाती की गयी थी. इन्फोक्लेव एजेंसी बहाली में टेक्निकल सपोर्ट कर रही है. पानी मांगने को लेकर दोनों में विवाद के दौरान झड़प हो गयी. जिसमें एएसआई को चोट लगी है. जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक को रिटर्न प्रतिवेदन भेजा गया है. उस पर कमेटी गठित होगी, जो भी दोषी होगा, उसपर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version