तिरुपति, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए चलेगी सहरसा से भारत गौरव ट्रेन

तिरुपति, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए चलेगी सहरसा से भारत गौरव ट्रेन

By Dipankar Shriwastaw | June 28, 2025 6:42 PM
feature

14 अगस्त को होगी रवाना सहरसा. आईआरसीटीसी भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से तिरुपति, रामेश्वरम ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करायेगी. 13 दिनों की इस यात्रा में मदुरई, कन्या कुमारी मंदिर के दर्शन भी शामिल हैं. पैकेज में यात्रा, आवास, भोजन और दर्शनीय स्थलों की यात्रा शामिल है. यह पहल भारत की आध्यात्मिक विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गयी है. जिसके लिए पैकेज की बुकिंग शुरू हो चुकी है. ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करायेगी ट्रेन 13 दिवसीय यात्रा में श्रद्धालु देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे. यात्रा का उद्देश्य भारत की आध्यात्मिक विविधता को सामने लाना है. यह पैकेज 12 रात और 13 दिन का होगा. इसमें यात्रा की बुकिंग तेजी से चल रही है. हालांकि 700 लोगों के लिए ये पैकेज है. ट्रेन 14 अगस्त को सहरसा से खुलने के बाद निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, आसनसोल पुरुलिया होते हुए रवाना होगी. इन स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी. इन स्थलों का कराया जायेगा दर्शन यात्रा के दौरान श्रद्धालु तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम और मल्लिकार्जुन के दर्शन करेंगे. ट्रेन में मिलेगी सुविधा यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पूरे पैकेज में खाना, बोर्डिंग, आवास की सुविधा, आना जाना, बस की व्यवस्था, सुरक्षा, भजन कीर्तन आदि शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version