Bihar Accident: बारात जा रहे दो युवकों को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंदा, दोनों की मौत से मचा हड़कंप

Bihar Accident: बिहार में सड़क हादसे से जुड़ी लगातार खबरें सामने आ रही है. इस बीच सहरसा में दो बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंद दिया. जिसके बाद दोनों युवकों की मौत से हड़कंप मच गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

By Preeti Dayal | June 16, 2025 4:44 PM
an image

Bihar Accident: बिहार के कई जिलों से ताबड़तोड़ सड़क हादसे से जुड़ी खबरें सामने आ रही है. इस बीच सहरसा में दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई. शादी जैसे जश्न के माहौल में मातम पसर गया. यह मामला जिले के बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग की है. बताया जा रहा है कि, दोनों युवक एक साथ बाइक से शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. लेकिन, इसी दौरान सौरबाजार प्रखंड मुख्यालय गेट के पास तेज रफ्तार हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी.

दोनों युवकों की गई जान

हादसा इतना भयावह था कि, दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान अन्य लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दोनों घायलों को भर्ती कराया गया. लेकिन, डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक फौरसाहा धिरेन्द्र शर्मा की बेटी की शादी में शरीक होने जा रहे थे. लेकिन, रास्ते में ही बड़ी अनहोनी हो गई और दोनों की जान चली गई.

पुलिस ने हाइवा को किया जब्त

दोनों मृतकों की पहचान मधेपुरा जिला के घैलाढ ओपी क्षेत्र स्थित रामनगर गांव निवासी अनिल शर्मा के 18 वर्षीय बेटे राजा कुमार और महा कुमार के 18 वर्षीय बेटे कृष्ण कुमार के रूप में की गई है. दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इधर, मृतकों के परिजनों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, टक्कर के बाद हाइवा को सौरबाजार थाना 112 नंबर की पुलिस टीम द्वारा कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सौरबाजार पुलिस ने घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Also Read: तेज रफ्तार वाहनों ने ली दो जिंदगी, 20-30 मीटर तक घसीटता गया मासूम

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version