दोनों युवकों की गई जान
हादसा इतना भयावह था कि, दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान अन्य लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दोनों घायलों को भर्ती कराया गया. लेकिन, डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक फौरसाहा धिरेन्द्र शर्मा की बेटी की शादी में शरीक होने जा रहे थे. लेकिन, रास्ते में ही बड़ी अनहोनी हो गई और दोनों की जान चली गई.
पुलिस ने हाइवा को किया जब्त
दोनों मृतकों की पहचान मधेपुरा जिला के घैलाढ ओपी क्षेत्र स्थित रामनगर गांव निवासी अनिल शर्मा के 18 वर्षीय बेटे राजा कुमार और महा कुमार के 18 वर्षीय बेटे कृष्ण कुमार के रूप में की गई है. दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इधर, मृतकों के परिजनों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, टक्कर के बाद हाइवा को सौरबाजार थाना 112 नंबर की पुलिस टीम द्वारा कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सौरबाजार पुलिस ने घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
Also Read: तेज रफ्तार वाहनों ने ली दो जिंदगी, 20-30 मीटर तक घसीटता गया मासूम