राजद नेता के थार पर की फायरिंग
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना और TOP बटराहा की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि, डिप्टी मेयर गुड्डू हयात अपनी थार वाहन को अपने होटल के समीप खड़ी कर होटल किसी काम से गया और उसी वक्त बाइक सवार अज्ञात अपराधी गुड्डू हयात को गाड़ी में बैठे समझकर ड्राइवर सीट के आगे शीसे पर गोली चला दिया. फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक आस-पास के लोग इकट्ठा हुए तब तक अपराधी एक और फायरिंग कर फरार हो गया.
डिप्टी मेयर के परिवार में दहशत का माहौल
इधर, इस घटना को लेकर आस-पास के इलाके और डिप्टी मेयर के परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है. गुड्डू हयात के साथ हुए इस तरह की घटना की जानकारी मिलने पर उनके शुभचिंतक सहित परिवार रिश्तेदार के लोगों की भीड़ जमा हो गई. सभी पुलिस से जल्द ही इस घटना की जांच कर अपराधी को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते दिखे. वहीं, बड़ा सवाल यह है कि आखिर चलते फिरते मुख्य बाजार की सड़क पर अपराधी बेखौफ होकर गोली कैसे चला दिए ? आखिर इस दौरान पुलिस की गश्ती कहां थी और इस तरह के कई सवालात खड़े हो रहे हैं.
सहरसा से कुमार आशीष की रिपोर्ट
Also Read: पीएमसीएच घोटाले में 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त, बढ़ती जा रही पूर्व अधीक्षक ओपी चौधरी की मुश्किलें