Bihar Crime: राजद नेता को जान से मारने की कोशिश ! गोलियों की गूंज से फैली दहशत

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में बड़ी खबर सहरसा से है जहां आरजेडी नेता को जान से मारने की कोशिश की गई. हालांकि, राजद नेता बाल-बाल बच गए. अपराधी गोली चलाते ही मौके फरार हो गए, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

By Preeti Dayal | May 10, 2025 10:45 AM
an image

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों का बोलबाला देखने के लिए लगातार मिल रहा है. पुलिस को आए दिन खुली चुनौती दी जा रही है. ऐसे में बड़ी खबर सहरसा जिले से सामने आई है, जहां नगर निगम के डिप्टी मेयर व राजद नेता उमर हयात उर्फ गुड्डू हयात को जान से मारने की कोशिश की गई. उनके थार पर बेखौफ अज्ञात बदमाशों ने गोली चला दिया. हालांकि, इस घटना में डिप्टी मेयर बाल-बाल बच गए. यह पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी चौक गुड्डू हयात के खुद के होटल के समीप की है. 

राजद नेता के थार पर की फायरिंग

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना और TOP बटराहा की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि, डिप्टी मेयर गुड्डू हयात अपनी थार वाहन को अपने होटल के समीप खड़ी कर होटल किसी काम से गया और उसी वक्त बाइक सवार अज्ञात अपराधी गुड्डू हयात को गाड़ी में बैठे समझकर ड्राइवर सीट के आगे शीसे पर गोली चला दिया. फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक आस-पास के लोग इकट्ठा हुए तब तक अपराधी एक और फायरिंग कर फरार हो गया. 

डिप्टी मेयर के परिवार में दहशत का माहौल

इधर, इस घटना को लेकर आस-पास के इलाके और डिप्टी मेयर के परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है. गुड्डू हयात के साथ हुए इस तरह की घटना की जानकारी मिलने पर उनके शुभचिंतक सहित परिवार रिश्तेदार के लोगों की भीड़ जमा हो गई. सभी पुलिस से जल्द ही इस घटना की जांच कर अपराधी को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते दिखे. वहीं, बड़ा सवाल यह है कि आखिर चलते फिरते मुख्य बाजार की सड़क पर अपराधी बेखौफ होकर गोली कैसे चला दिए ? आखिर इस दौरान पुलिस की गश्ती कहां थी और इस तरह के कई सवालात खड़े हो रहे हैं.

सहरसा से कुमार आशीष की रिपोर्ट 

Also Read: पीएमसीएच घोटाले में 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त, बढ़ती जा रही पूर्व अधीक्षक ओपी चौधरी की मुश्किलें

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version