Bihar News: सहरसा में कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव, पत्नी से आए दिन होता था झगड़ा

Bihar News: सहरसा में बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो पंचायत के मुसहरी टोला के वार्ड संख्या सात में एक घर के कमरे से एक युवक का फांसी के फंदे मे लटका हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है.

By Puspraj Singh | August 31, 2024 12:56 PM
an image

Bihar News: सहरसा में बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो पंचायत के मुसहरी टोला के वार्ड संख्या सात में एक घर के कमरे से एक युवक का फांसी के फंदे मे लटका हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. मृतक युवक थाना क्षेत्र के चकभारो पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी चलितर सादा का 24 वर्षीय पुत्र सूरज सादा था.

पत्नी से आए दिन होता था झगड़ा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक सूरज सादा और उसकी पत्नी अनिता देवी के बीच आये दिन विवाद होता था.बीती रात भी पति – पत्नी के बीच विवाद हुआ था. वही शनिवार सुबह सूरज का शव फंदे से लटका मिला.मिली जानकारी के अनुसार मृतक आंध्र प्रदेश में रहकर मजदूरी करता था. वह पांच दिन पूर्व अपने घर आया हुआ था.

पुलिस ने शुरू की जाँच

इधर घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे बख़्तियारपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष इंदल गुप्ता, एसआई सुशील कुमार सहित अन्य पुलिस बल ने मामले की जांच शुरू कर दी है.वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया है.

यह भी पढ़ें Bihar News: मधेपुरा में सनकी युवक ने अपने दो भाइयाें को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा रेफर

युवक आंध्र प्रदेश में रहकर करता था मजदूरी

मिली जानकारी के अनुसार मृतक आंध्र प्रदेश में रहकर मजदूरी करता था और अपने स्वजनों का लालन पालन करता था. वह पांच दिन पूर्व अपने घर आया हुआ था और वह रविवार को वापस अपने काम पर जाने वाला था कि इससे पूर्व ही घटना हो गई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version