जमीन दाखिल-खारिज के लिए मांगी थी घूस, सहरसा में CO को निगरानी ने रंगेहाथ दबोचा

Bihar News: सहरसा के पतरघट अंचल कार्यालय में शुक्रवार की शाम निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीओ राकेश कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. टीम ने बाद में उनके मधेपुरा स्थित आवास पर छापेमारी भी की.

By Anshuman Parashar | July 11, 2025 9:34 PM
an image

Bihar News: बिहार के सहरसा के पतरघट अंचल कार्यालय में शुक्रवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने CO राकेश कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. मामला एक जमीन के दाखिल-खारिज से जुड़ा था, जिसमें CO ने 50 हजार रुपये की मांग की थी.

ऑनलाइन आवेदन पर मांगी गई थी रिश्वत

गोलमा पूर्वी के करियत बस्ती निवासी कैलाश यादव, पिता स्व. राजेंद्र यादव, ने अपनी ज़मीन के दाखिल-खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. लेकिन आरोप है कि पतरघट के CO राकेश कुमार ने इसके एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. इस शिकायत के बाद कैलाश यादव ने पटना स्थित निगरानी मुख्यालय से संपर्क किया.

सूत्रों के अनुसार, निगरानी की टीम पिछले चार दिनों से पतरघट अंचल कार्यालय पर निगाह बनाए हुए थी, लेकिन CO राकेश कुमार मतदाता पुनरीक्षण कार्यों में व्यस्त होने के कारण कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थित नहीं हो रहे थे.

केमिकल लगे नोटों के साथ CO रंगे हाथ पकड़े गए

शुक्रवार को CO ने प्रखंड सभागार में कई बैठकों में भाग लिया. शाम करीब 6 बजे जैसे ही वे अपने अंचल कार्यालय स्थित ऑफिस पहुंचे, पहले से योजना के तहत कैलाश यादव ने 20 हजार रुपये के केमिकल लगे नोट उन्हें सौंप दिए. इसी दौरान घात लगाए निगरानी की टीम ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

मधेपुरा स्थित आवास पर देर रात तक छापेमारी

गिरफ्तारी के तुरंत बाद निगरानी टीम ने सीओ राकेश कुमार का मोबाइल जब्त किया और उन्हें लेकर उनके मधेपुरा स्थित सरकारी आवास पर पहुंची, जहां देर रात तक छापेमारी की कार्रवाई जारी थी. टीम ने पतरघट कार्यालय के डाटा ऑपरेटर राहुल कुमार को भी हिरासत में लिया है.

गिरफ्तारी के बाद अंचल कार्यालय में पसरा सन्नाटा

सीओ की गिरफ्तारी के बाद पतरघट अंचल कार्यालय में सन्नाटा छा गया है. कर्मचारी सहमे हुए हैं और लोग दबी जुबान में पूरे घटनाक्रम की चर्चा कर रहे हैं. निगरानी विभाग के अधिकारी, गिरफ्तारी से लेकर जब्ती और छापेमारी की पूरी प्रक्रिया को कागज़ी रूप देने में जुटे हैं.

Also Readइस जिले में बाढ़ से लड़ने को सैकड़ों नाव तैनात, SDRF की टीम हर ब्लॉक में बचाव को है तैयार 

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version