यार्ड रिमॉडलिंग से होगा कायाकल्प
अमृत भारत योजना के बाद सहरसा को यह रेलवे बोर्ड की दूसरी सौगात मिली है. यार्ड रिमॉडलिंग परियोजना से एक तरफ सहरसा जंक्शन का कायाकल्प होगा. वहीं दूसरी ओर यात्री सुविधाओं का भी विस्तार होगा. हालांकि इस परियोजना को वर्ष 2023 में ही मंजूरी मिलनी थी. लेकिन राशि अधिक होने की वजह से यह योजना रेलवे बोर्ड में अटकी हुई थी.
10 प्लेटफार्म और 15 लाइन का होगा विस्तार
सहरसा में यार्ड रिमॉडलिंग परियोजना से नये प्रोजेक्ट में 10 प्लेटफार्म और 15 लाइन होगी. इसके अलावा माल ट्रेन के लिए अलग से लाइन होगी. रैक पॉइंट अलग होगा. वर्तमान में सहरसा में मात्र 5 प्लेटफार्म है.
बंगाली बाजार रेलवे फाटक होगा बंद
इस नये प्रोजेक्ट में शामिल बंगाली बाजार रेलवे फाटक भी शामिल है. रेल सूत्रों के मुताबिक बंगाली बाजार रेलवे फाटक थोड़ा आगे जायेगा. वहीं पश्चिम दिशा से बंगाली बाजार रेलवे फाटक से गंगाजल चौक रेलवे फाटक के बीच रेलवे लाइन के समांतर रोड बनेगा. रेल सूत्रों के मुताबिक बंगाली बाजार रेलवे फाटक बंद होकर बस स्टैंड के ठीक सामने नया रेलवे फाटक होगा. जो बस स्टैंड रोड से होकर यू टर्न होते हुए सड़क पश्चिम दिशा में मिल जायेगी.
प्लेटफॉर्म 2 और 3 के बीच निकलेगी दो लाइन
यार्ड रिमॉडलिंग योजना के तहत प्लेटफार्म दो और तीन के बीच से दो लाइन निकलेगी. वहीं वर्तमान में जो माल गोदाम है वह आगे शिफ्ट होगा. प्लेटफॉर्म 2 और 3 के पास नयी रेल लाइन निकलने से दो नये प्लेटफार्म भी मिलेंगे.
लाइनों के लिए पहले ही किया जा चुका है रिमार्क
10 नये प्लेटफार्म और 15 लाइन कहां-कहां बनेगी, इसके लिए रिमार्क पहले ही किया जा चुका है. वहीं गुड्स लाइन कहां बनेगी, इसका भी रिमार्क किया जा चुका है. इसके अलावा यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं का भी विस्तार होगा. नयी लाइन बनने से ट्रेन आउटसाइड नहीं होगी. इसके अलावा इंजन रिवर्स का भी झंझट समाप्त होगा.
इसे भी पढ़ें: Gaya में शॉकवेव लिथोट्रिप्सी के माध्यम से मरीज की किडनी से निकाली पथरी, नहीं लगाया गया किसी तरह का चीरा