Bihar News: श्राद्धकर्म में शामिल होने आया 50 हजार का इनामी बदमाश, पुलिस ने दबोचा  

Bihar News: पुलिस पर हमला समेत करीब आधे दर्जन आपराधिक मामलों में शामिल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. सहरसा जिले के पस्तपार, पतरघट थाना और बिहार एसटीएफ पटना की संयुक्त टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की है.

By Rani | May 8, 2025 5:02 PM
feature

Bihar News: राज्य में अपराध के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. सहरसा जिले के पस्तपार, पतरघट थाना और बिहार एसटीएफ पटना की संयुक्त टीम ने इनामी अपराधी प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. प्रिंस पुलिस पर हमला कर फरार हुए हो गया था. आरोप की गिरफ्तारी उसकी मां के श्राद्धकर्म के दौरान की गई. यहां वह गुप्त रूप से शामिल होने आया था.

पुलिस पर हमले का भी है आरोप

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार प्रिंस मधेपुरा जिले का रहने वाला है और उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था. वह कई गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी था. यहां तक कि 12 फरवरी को पुलिस पर हमला कर दो बदमाशों को छुड़ाने के मामले में भी वह मुख्य आरोपी था. सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने जानकारी दी कि 12 फरवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि रामरत्न सिंह उर्फ राम सिंह गिरोह के कुछ सदस्य भद्दी फाड़ी टोला (पतरघट थाना क्षेत्र) में एक टाट-फूस के घर के पीछे किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि 6-7 अपराधी तीन बाइकों के साथ मौजूद थे.

गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया बदमाश

पुलिस को देखते ही अपराधियों में हलचल मच गई. सभी अपराधी इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ लिया, लेकिन उनके साथियों ने पुलिस पर हथियार से फायरिंग कर दोनों को छुड़ा लिया. घटनास्थल से देसी कट्टा, तीन बाइक और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. उस टीम में पस्तपार थानाध्यक्ष अरमोद कुमार, पतरघट थानाध्यक्ष रौशन कुमार, पुअनि विकास कुमार सिंह और बिहार एसटीएफ पटना के अधिकारी शामिल थे. गुप्त सूचना के आधार पर प्रिंस को उसके गांव में मां के श्राद्धकर्म के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अपराधी पर आधा दर्जन से अधिक मामले

इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार किए गए चार नामजद अभियुक्त पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके हैं. गिरफ्तार प्रिंस कुमार के खिलाफ सहरसा और मधेपुरा जिलों में आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. इसमें  हत्या, अपहरण, लूट और हथियार एक्ट जैसे संगीन मामले शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोले पीके: सेना के एक्शन पर राजनीति गलत

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version