कहां-कहां रुकेगी
गाड़ी संख्या 04662 अमृतसर-सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर को अमृतसर से 2010 बजे प्रस्थान कर व्यास से 20.42 बजे, जलंधर कैंट से 21.17 बजे दूसरे दिन अम्बाला कैण्ट से 00.40 बजे, गोण्डा से 14.20 बजे, गोरखपुर से 17.20 बजे, सीवान से 19.22 बजे, छपरा से 20.30 बजे, हाजीपुर से 21.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे, तीसरे दिन समस्तीपुर से 00. 10 बजे, बरौनी से 01.15 बजे, बेगूसराय से 01.35 बजे, खगड़िया से 02.12 बजे, तथा सिमरी बख्तियारपुर से 03.30 बजे छूटकर सहरसा 05.00 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 04661 सहरसा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर को सहरसा से 10.00 बजे प्रस्थान कर बरौनी से 13.00 बजे, समस्तीपुर से 14.20, मुजफ्फरपुर से 15.25 बजे, हाजीपुर से 16.25 बजे, छपरा से 18.10 बजे, सीवान से 18.57 बजे, गोरखपुर से 21.00 बजे, गोण्डा से 23.15 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.00 बजे तथा व्यास से 17.37 बजे छूटकर अमृतसर 18.20 बजे पहुंचेगी.
इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.
इसे भी पढ़ें: BPSC Teacher: दिवाली से पहले शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 16 शिक्षकों को नौकरी से हटाया
‘गिरिराज सिंह के यात्रा से बिहार में नही होने वाला है कोई दंगा’, जाने राजद नेता भाई वीरेंद्र ने क्यों कहा ऐसा