सहरसा . विकास भवन परिसर से कार्यालय कर्मचारी की बाइक चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित बेंगहा बायपास वार्ड नंबर 11 निवासी अजय कुमार, आईसीडीएस कार्यालय में परिचारी के पद पर कार्यरत हैं. पीड़ित ने सदर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करा बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है. अजय कुमार ने बताया कि हीरो ग्लैमर बाइक निबंधन संख्या बीआर 19 सी 3822 सोमवार को विकास भवन के पश्चिमी शेड में पार्क कर कार्यालय चला गया था. शाम में जब वापस लौटा तो देखा कि बाइक उक्त जगह से गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चला. पुलिस दिये आवेदन पर छानबीन कर रही है. …………………………………………………………………………………………. अधिवक्ता ने मारपीट करने का कराया मामला दर्ज सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक अधिवक्ता अश्वनी कुमार सिंह के साथ स्कूटी सवार युवकों ने मारपीट की. व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता अश्वनी कुमार अपने वरिष्ठ अधिवक्ता के घायल पैर की जांच कराकर डॉ भुवन सिंह की क्लिनिक से लौट रहे थे. अधिवक्ता ने बताया कि डीबी रोड के पास स्कूटी पर सवार तीन युवकों में से एक ने उनके कार को पीछे से टक्कर मार दी. जब उन्हें रोका व नियम विरुद्ध तरीके से तीन सवारियों के स्कूटी पर चलने पर आपत्ति जताई तो स्कूटी चालक ने रंगदारी दिखाते कहा कि पूरे डीबी रोड में हमारा चलता है. इसके बाद उसने हाथ छोड़ दिया. इतना ही नहीं, स्कूटी सवार युवक ने मोबाइल से कॉल कर अन्य लोगों को बुला लिया एवं भीड़ एकत्रित कर उनके साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे. इस दौरान कार में मौजूद मरीज व अन्य लोग भयभीत हो गये. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह जान बचाया. मारपीट करने वालों में एक की पहचान मो अख्तर के रूप में हुई है. जिसका चप्पल-जूता की दुकान डीबी रोड में है. वह भी दो अज्ञात लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर धमकियां देते थप्पड़ जड़ दिया. घटना के तुरंत बाद पीड़ित अधिवक्ता ने सदर थाना पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत की. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. ………………………………………………………………………………………………. 4350 पीस अवैध कोडिंग युक्त कफ सीरप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार कहरा . बनगांव थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार शाम थाना क्षेत्र के मनोर पुल के समीप नवनिर्मित बनगांव बायपास सड़क पर पटना तरफ से आ रही एक पिकअप बैन नंबर बीआर 11 जीएफ 7882 एवं एक बेलेनो कार नंबर बीआर 38 के 9790 में कार्टून में छुपा कर ले जा रहे 4350 पीस अवैध कोडिंग युक्त कफ सीरप को जब्त करते पिकअप बैन, बेलेनो कार सहित तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. बनगांव थाना प्रभारी पिंकी कुमारी ने बताया कि कार सवार गिरफ्तार आरोपी सदर थाना क्षेत्र के बैजनपट्टी निवासी बिपुल कुमार एवं सत्यम कुमार है. जबकि पिकअप वैन ड्राइवर बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआमणी निवासी अजीत कुमार है. तीनों आरोपी पर विधिसम्मत कार्यवाही करते न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें