कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के बनगांव सुपौल मुख्य मार्ग के चीना पुल के समीप मुरली बसंतपुर गांव मोड़ पर गुरुवार को ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर हो गयी. इसमें बाइक पर सवार सत्तरकटैया के वार्ड सात निवासी 50 वर्षीय मो अब्दुल खां व वार्ड आठ इस्लामिया टोला निवासी 35 वर्षीय मो एहतसाम उर्फ इंतकाम की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दोनों आपस में जीजा-साला थे. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर बनगांव थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची़ दोनों के शवों सहित दुर्घटना ग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लिया़ शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी अनुसार मृतक मो अब्दुल खां अपने परिवार एवं बच्चे के साथ दिल्ली में ही रहता था. वहीं ठेकेदारी करता था. कुछ दिन पूर्व ही वह अपने पत्नी एवं एक बेटी के साथ रिश्तेदारी में होने वाले शादी में आया था. दूसरा मृतक मो एहतसाम घर पर रहकर पंचगछिया रेलवे स्टेशन के समीप फल एवं सब्जी का कारोबार करता था. गुरुवार को मो अब्दुल खान व मो एहतसाम बाइक बीआर 19 वाई 3296 से बरियाही अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे़ इस दौरान मुरली बसंतपुर गांव मोड़ पर हादसा हो गया. दोनों बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बनगांव प्रभारी थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि ट्रैक्टर की पहचान करायी जा रही है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें