सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के जलसीमा कारू बाबा स्थान के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सोनवर्षाराज सीएचसी लाया गया. जिसकी पहचान हरिपुर गांव निवासी 35 वर्षीय कैलाश सादा के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर पंचायत के हरिपुर गांव निवासी कैलाश सादा बुधवार दोपहर हीरो ग्लैमर बाइक से गांव के ही एक अन्य सहयोगी के साथ पतरघट थाना क्षेत्र के फोरसहा गांव स्थित अपने ससुराल जा रहा था. इस दौरान जलसीमा गांव स्थित कारू बाबा के समीप बाइक के अनियंत्रित होने से सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. घटना के बाद गुजर रहे जलसीमा गांव निवासी समाजसेवी युवक दीपक सिंह के सहयोग से सड़क किनारे गंभीर रूप से गिरे पड़े गंभीर रूप से घायल कैलाश सादा को इलाज के लिए सोनवर्षाराज सीएचसी लाया गया. जहां मौजूद चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार किया. घटना में कैलाश सादा के साथ बाइक सवार सहयोगी युवक को भी हल्की चोट आयी.
संबंधित खबर
और खबरें