दरवाजा तोड़ 80 हजार रुपये नगदी सहित लाखों के जेवरात की चोरी

दरवाजा तोड़ 80 हजार रुपये नगदी सहित लाखों के जेवरात की चोरी

By Dipankar Shriwastaw | July 11, 2025 6:52 PM
feature

सोनवर्षाराज . थाना क्षेत्र के गढ़बाजार में बीते गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर का दरवाजा तोड़ 80 हजार रुपये नगदी सहित करीब एक लाख दस हजार रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. घटना के बाद पीड़ित गृहस्वामी ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी है. आवेदन में खजुराहा पंचायत के गढ़बाजार वार्ड 11 निवासी ओमप्रकाश साह ने बताया कि बीते गुरुवार की रात परिवार के सदस्य खाना खाकर सो गये थे. इस दौरान अज्ञात चोर ने घर में घुस एक कमरे का दरवाजा तोड़कर मक्के की खरीद बिक्री के लिए गल्ले में रखा 80 हजार रुपये नगदी सहित बक्से व ट्रॉली बैग में रखा करीब एक लाख दस रुपये जेवरात जिसमे दो मंगलसूत्र, एक सोने का टीका, एक झुमका, तीन जोड़ी पायल के अलावा बच्चे का चांदी का सीकरी, मठिया, चार सोने का नकमुनी व कपड़े की चोरी कर ली. अहले सुबह शौच के लिए जगने पर कमरे का दरवाजा टूटा देख शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जिसके बाद खोजबीन के दौरान घर से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक बगीचा के बांसबाड़ी में चार खाली बक्सा फेंका पाया मिला. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. न

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version