मालगाड़ी की बोगी पर अचानक चढ़ा युवक, हाईटेंशन की चपेट में आने से झुलसा, हालत गंभीर

हाईटेंशन की चपेट में आने से झुलसा, हालत गंभीर

By Dipankar Shriwastaw | June 1, 2025 6:16 PM
an image

सलखुआ . सहरसा-मानसी रेलखंड के कोपरिया स्टेशन के प्लेटफार्म नबर एक के लाइन नंबर 2 पर खड़ी डाउन सहरसा-पूर्णियां गुड्स ट्रेन की एक बोगी के ऊपर चढ़ा एक व्यक्ति हाइटेंशन तार की चपेट में आ कर धू धू कर जलने लगा और बोगी के नीचे आ गिरा. यह दृश्य देख प्लेटफार्म पर मौजूद लोग सकते में आ गये. यह घटना रविवार की सुबह 9:20 की बतायी जा रही है. प्लेटफार्म नंबर एक पर मालगाड़ी खड़ी थी. तभी एक विक्षिप्त टाइप युवक एक बोगी की छत पर चढ़ कर धारा प्रवाहित ओएचई की तार को छू लिया. तार को छूते ही एक जोरदार आवाज हुई तथा उस व्यक्ति के बदन में आग लग गयी. वह बोगी के उपर छटपटाने लगा. स्टेशन पर यात्रियों द्वारा हल्ला करने पर ऑन ड्यूटी एस एस जयकृष्ण यादव ने अधिकारी को सूचना दी. वहीं स्थानीय कैंटीन चालक शशि कुमार ने तत्काल डीआरएम से मोबाइल पर संपर्क कर ओएचई में बिजली धारा को ऑफ करवा कर घायल को उतरवाया. उस स्थिति में कई ट्रेन खड़ी हो गयी. इस दौरान ओएचई की धारा 9:27 से 9:37 तक बंद रही. घटना के बाद स्थानीय अरविंद यादव, अंकित यादव, शशि यादव घायल को सलखुआ अस्पताल ले गये. जहां से तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल अपना नाम एजाजुल हक 25 वर्ष, पिता मनोवर साह ग्राम रहटा,किशुनगंज थाना किशुनगंज जिला मधेपुरा बता रहा था. घायल को अस्पताल ले जाने में स्थानीय अरविंद कुमार यादव, अंकित यादव, शशि यादव का सहयोग सराहनीय रहा. अरविंद यादव ने तो जिला अस्पताल तक पहुंचाया. जहां उसके परिजन पहुंचे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version