आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर शिविर कल से

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर शिविर कल से

By Dipankar Shriwastaw | May 24, 2025 6:22 PM
an image

जागरूकता को लेकर डीडीसी व सीएस ने किया जागरूकता रथ रवाना सहरसा. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 26 में से 28 मई तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जायेगा. जिसमें सभी छूटे हुए पत्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. साथ ही 70 वर्ष के उपर सभी वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी बनाया जायेगा. यह बातें प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला ने शनिवार को अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड होना अनिवार्य है. लेकिन आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए केवल आधार कार्ड की आवश्यकता है. आयुष्मान कार्ड में सहरसा का लक्ष्य 18 लाख 62 हजार 358 है. जिसमे अभी तक सात लाख 99 हजार 288 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं. आयुष्मान कार्ड में प्रतिवर्ष प्रति परिवार पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है. परिवार की कोई सीमा निर्धारित नहीं है एवं ना ही आयु की कोई सीमा है. आयुष्मान कार्ड का निर्माण अभियान में पंचायत सरकार भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली केंद्र पर कार्य योजना अनुसार कार्यपालक सहायक एवं वसुधा केंद्र के वीएलई के माध्यम से बनाया जायेगा. इसके अलावे लाभार्थी अफने से आयुष्मान एप के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड स्वयं बना सकते हैं. आयुष्मान कार्ड बनाने लिए सभी राशन कार्ड धारी पात्र लाभार्थी हैं. साथ ही 70 वर्ष के ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए केवल आधार कार्ड होना अनिवार्य है. आयुष्मान भारत में सभी सरकारी अस्पताल सूचीबद्ध है. सथ ही प्राइवेट अस्पतालों में लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, श्री नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, प्रांजल श्री हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, सूर्या हॉस्पिटल, एसआरबी हॉस्पिटल, नयन ज्योति नेत्र चिकित्सा केंद्र प्राइवेट लिमिटेड अभी इसमें सूचीबद्ध हैं. वहीं आयोजित तीन दिवसीय शिविर को लेकर विकास भवन से उप विकास आयुक्त एवं सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर पांच जागरूकता रथ को रवाना किया. जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आगामी 26 मई से होने वाले शिविर में भाग लेने के लिए लाभर्थियों को जागरूक करेगा. मौके पर सीएस डॉ कत्यायनी मिश्रा, डीपीएम विनय रंजन, डीपीआरओ आलोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version