पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधन समिति सदस्य चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधन समिति सदस्य चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 5:56 PM
an image

चुनाव के बाद 3 दिसंबर की रात को ही होगी मतगणना सौरबाजार. पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधन समिति सदस्य पद के लिए प्रखंड के सभी 15 पंचायत और एक नगर पंचायत में पांचवें चरण में 3 दिसंबर मंगलवार को मतदान होना है. जिसमें चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे सभी प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. खास बात तो यह है कि मतदान के दिन 3 दिसंबर को हीं रात में मतगणना होगी. निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 3 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी रात में मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे. सभी पंचायत में बने मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच निष्पक्ष तरीके से चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा पूरी तरह तैयारी कर ली गयी है और प्रखंड मुख्यालय में मतपेटी जमा होने के बाद रात में मतगणना कराने की भी तैयारी कर ली गयी है. बुधवार सुबह तक सभी पंचायतों का परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे. रविवार को ही सभी मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री देकर बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है. सभी पंचायत के 20 भवन में 57 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां 35 हजार 498 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जानकारी देते हुए बीसीओ कैलाश कुमार कौशल ने बताया कि पैक्स चुनाव और मतगणना को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती और बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि सभी मतदाता निर्भिक होकर अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें. किसी के द्वारा दबाव या जबरदस्ती करने पर इसकी सूचना दें .उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version