सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र स्थित निर्माणधीन टोल प्लाजा के समीप सोमवार दोपहर विद्युत प्रवाहित पोल के संपर्क में आने से एक मवेशी की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के सुगमा गांव निवासी पशुपालक विपिन यादव अन्य पशुपालक के साथ टोल प्लाजा के समीप भैंस चरा रहा था. इस दौरान भैंस बारिश के जमा पानी के बीच खड़े विद्युत प्रवाहित पोल के संपर्क में चला गया. जिससे मवेशी की मौके पर ही मौत हो गयी. मवेशी की मौत से पीड़ित पशुपालक के सामने आर्थिक समस्या की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें