बिहार के सहरसा में डाक सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार, CBI ने जाल बिछाकर रंगे हाथों पकड़ा

Bihar News: बिहार के सहरसा में मुख्य डाकघर के सुपरिटेंडेंट कार्यालय के स्थापना विभाग के डाक सहायक संजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने जाल बिछाकर डाक सहायक को पकड़ा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 23, 2025 6:58 PM
feature

बिहार के सहरसा में एक घुसखोर डाक सहायक को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया है. मुख्य डाकघर के सुपरिटेंडेंट कार्यालय के स्थापना विभाग के डाक सहायक संजीत कुमार को सीबीआई पटना की टीम ने वेतन रिलीज करने के नाम पर पांच हजार रूपया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

मुख्य डाक कार्यालय में डाक सहायक गिरफ्तार

गिरफ्तार संजीत कुमार डाक अधीक्षक कार्यालय के स्थापना विभाग में पोस्टल सहायक के पद पर कार्यरत है. शिकायत पर आठ सदस्यीय सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को मुख्य डाक कार्यालय में अपना जाल बिछाया एवं पांच हजार रूपया रिश्वत लेते रंगे हाथ संजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद उसे स्थानीय परिसदन लाया गया, जहां सीबीआई की टीम अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.

ALSO READ: Bihar News: सहरसा में पत्थर से चेहरा कूचकर युवक की हत्या, दूरदर्शन के पुराने जर्जर भवन में मिली लाश

बकाया वेतन भुगतान के एवज में मांगी थी रिश्वत

सीबीआई टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि विभागीय कर्मी से पांच महीने के बकाया वेतन भुगतान करने को लेकर पोस्टल सहायक संजीत कुमार ने 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. जिसमें पांच हजार रूपये अग्रिम देने की बात थी एवं वेतन रिलीज होने के बाद पांच हजार रुपये देने की बात तय की गयी थी.

जाल बिछाकर सीबीआई ने दबोचा

पुलिस निरीक्षक ने बताया कि रिश्वत मांगने की शिकायत कर्मी द्वारा की गयी. जिसके बाद शुक्रवार को मुख्य डाकघर के नीचे कर्मी संजीत कुमार को चिन्ह लगा रुपया दिलवाया गया एवं मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version