महिषी. सीडीपीओ राहुल मिश्रा विभागीय निर्देश व स्थानांतरण के बाद नव पदस्थापित सीडीपीओ श्वेता प्रसाद क़ो प्रभार दे विरमित हुए. श्वेता कोपरिया की सीडीपीओ हैं व उन्हें महिषी का अतिरिक्त प्रभार मिला है. प्रभार के समय महिला पर्यवेक्षिका नूतन कुमारी, मधु कुमारी, अंजना कुमारी, मनीषा कुमारी, डाटा ऑपरेटर सबलू कुमार, कार्यालय सहायक मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद थे. कर्मियों ने पूर्व सीडीपीओ मिश्रा क़ो मैथिल परंपरा के अनुसार माला, पाग व चादर भेंट कर विदाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें