रेलवे बोर्ड ने की मिथिला पेंटिंग की तारीफ
बीते सोमवार को रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने 40 फोटोग्राफ से नये भवन का किया अध्ययन
सहरसा. दिल्ली में बैठे चीफ ऑफ रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने सहरसा अमृत भारत स्टेशन की पूरी जानकारी ली. इस दौरान फोटोग्राफ्स के माध्यम से नए भवन के हर कमरे, टॉयलेट, वेटिंग हॉल, सर्कुलेटिंग एरिया देखकर काफी तारीफ की. दरअसल पिछले सप्ताह सेंट्रल रेलवे बोर्ड की टीम ने सहरसा अमृत भारत स्टेशन के उद्घाटन के लिए रेल प्रशासन और ओम कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारियों से भवन की क्लीन रिपोर्ट मांगी थी. इसके बाद डिवीजन के अधिकारियों द्वारा 40 फोटोग्राफ्स सेंट्रल रेलवे बोर्ड भेजे गये थे. बीते सोमवार को रेलवे बोर्ड की टीम ने अमृत भारत स्टेशन की पूरी जानकारी ली और मिथिला पेंटिंग से सजे अमृत भारत स्टेशन की तारीफ की. यहां बता दें कि सहरसा अमृत भारत स्टेशन के उद्घाटन के लिए कभी भी पीएमओ कार्यालय समय जारी कर सकती है. रेलवे बोर्ड ने सहरसा में उद्घाटन के लिए रेलवे से नीड एंड क्लीन रिपोर्ट मांगी थी. 10 दिन पहले रेलवे बोर्ड तैयारी की रिपोर्ट भेज दी. हालांकि अमृत भारत स्टेशन का नया भवन बनकर पूरी तरह से तैयार है.
पूर्व मध्य रेलवे का पहला भवन बनकर तैयार
पूर्व मध्य रेलवे का सहरसा जंक्शन अमृत भारत का पहला स्टेशन है, जो सबसे पहले बनकर तैयार हुआ. यहां बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले चरण में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बनकर तैयार हुए 103 रेलवे स्टेशन का उद्घाटन एक साथ किया था. इसमें सहरसा जंक्शन सहित ईसीआर का कोई भी अमृत भारत स्टेशन उद्घाटन के नाम में शामिल नहीं था. रेल सूत्र के मुताबिक क्लीन रिपोर्ट मिलने के बाद ही उद्घाटन का समय पीएमओ कार्यालय से निर्धारित किया जायेगा.
एक साथ हो सकते हैं कई स्टेशन के उद्घाटन
13 मई तक पूरा करने का था निर्देश
सभी स्टेशन शहरी विजन से प्रेरित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है