सोनवर्षाराज. बसनही थाना क्षेत्र के सरोनी मधेपुरा गांव में अनियंत्रित बाइक की ठोकर से 5 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के बहुरवा गांव निवासी रामनाथ कुमार का पुत्र आर्यन कुमार सरोनी मधेपुरा गांव स्थित अपने ननिहाल में सड़क किनारे खेल रहा था. इस दौरान गुजर रहे अनियंत्रित बाइक ने आर्यन को ठोकर मार दी. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल आर्यन को परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सोनवर्षाराज सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल बालक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. नाबालिग प्रेमी जोड़ा को पुलिस ने किया बरामद कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के गोरहो टोला से दो दिन पूर्व फरार एक नाबालिग प्रेमी जोड़ा को बनगांव थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार शाम बरामद कर लिया. बनगांव थाना प्रभारी पिंकी कुमारी ने बताया कि नाबालिग लड़की के परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते नाबालिग जोड़ा को बरामद किया गया है. जिस पर विधिसम्मत कार्यवाही करते नाबालिग से न्यायिक बयान की कार्रवाई की जा रही है. तीन शराबी गिरफ्तार कहरा. बनगांव थाना पुलिस ने शुक्रवार गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से तीन शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बनगांव थाना प्रभारी पिंकी कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार शराबी बनगांव एवं सदर थाना क्षेत्र के निवासी बलराम प्रसाद, रमेश चौधरी और सुरेन्द्र स्वर्णकार है.
संबंधित खबर
और खबरें